नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: मजबूत वैश्विक रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 50 रुपये टूटकर चार सप्ताह के निम्नतम स्तर 77,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
हालांकि, चांदी की कीमत दो दिन की गिरावट के बाद 1,200 रुपए बढ़कर 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 91,300 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 50 रुपये घटकर 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मंगलवार को यह पीली धातु 77,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 204 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 75,105 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (कमोडिटी व करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “निवेशकों की ओर से अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़े जारी होने की उम्मीद के कारण सोने में मामूली बढ़त देखी गई, जो समग्र कमजोर प्रवृत्ति के बीच कुछ अल्पकालिक समर्थन प्रदान कर सकता है।”
त्रिवेदी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के दो प्रतिशत के लक्ष्य की ओर सीपीआई की गिरावट से ब्याज दरों में कटौती जारी रहने का रास्ता खुल सकता है, जिससे लंबी अवधि में सोने को समर्थन मिल सकता है। एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी का भाव 760 रुपये यानी 0.85 प्रतिशत बढ़कर 90,087 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।