वैश्य महासंगम एवं अन्नकूट महोत्सव 16 को, 25 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना

0
20

उपलब्धियों के लिए वैश्य गौरव सम्मान और वैश्य शिरोमणि सम्मान से नवाजा जाएगा

कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा की ओर से अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम 2024 का आयोजन सीएडी ग्राउंड में 16 नवम्बर को होगा। इसमें 25 से 30 हजार लोगों के शामिल होने की सम्भावना है।

मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि यह आयोजन सामाजिक समरसता और आपसी प्रेम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसमें वैश्य समाज के सभी घटकों को एक मंच पर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भोजन व्यर्थ नहीं जाए, इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा

अन्नकूट महोत्सव के मुख्य संयोजक प्रकाश चंद गुप्ता व अध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि महासंगम को लेकर वैश्य समाज के सभी घटकों को जिम्मेदारियां सौंपने के साथ ही घर-घर पहुंचकर सम्पर्क कर पीले चावल बांटकर आमंत्रित किया गया है।

जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता एवं जगदीश चुनेवाला ने बताया कि महोत्सव के दौरान रक्तदान, देहदान, अंगदान को लेकर भी स्टॉल लगाई जाएगी। इस महाकुंभ में हर जाति धर्म को सामाजिकता का संदेश दिया जाएगा और उन्हें समाजसेवा से जोडने का प्रयास किया जाएगा, ताकि मानव सेवा हो सके।

भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर श्रीनाथ जी की झांकी आकर्षण का केन्द्र होगी । इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देर रात तक धार्मिक भजनों की बयार चलेगी। इस दौरान वैश्य गौरव सम्मान और वैश्य शिरोमणि सम्मान भी दिया जाएगा।

डॉ. क्षिप्रा गुप्ता और अनुराधा विजय ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों, आईएएस, आईपीएस, आरएएस अधिकारियों सहित अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले व्यक्तियों और जिनके केवल दो बेटियों हैं उनका भी सम्मान किया जायेगा। साथ ही, समाज में बिखराव को रोकने और परित्यागता तथा विधवा महिलाओं के कल्याण के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।

संभाग प्रभारी गायत्री मित्तल और पुष्पांजलि विजय ने बताया कि 100 निर्धन कन्याओं के लिए सुकन्या योजना के खाते खोले जायेंगे। महिला जिलाध्यक्ष रजनी गुप्ता एवं महामंत्री अंजू गोयल ने बताया कि रोटी व्यवहार के साथ बेटी व्यवहार की भी अब घर घर परम्परा बनाये जाने की भी पहल की जाएगी। युवतियों की एक टीम भी सेवा कार्य में सहयोग करेगी। समाज कई सामाजिक संकल्प भी लेगा, जिसमें कुरीतियों का त्याग और सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी शामिल है।

1000 किलो सब्जी से बनेगा अन्नकूट: भोजन वितरण समिति के संयोजक राम विलास जैन और द्वारका प्रसाद खंडेलवाल ने बताया कि भोजन में 1000 किलो सब्जी, 20 क्विंटल शक्कर, 100 तेल के पीपे, 15 पीपे देशी घी 60 कट्टे आटा 80 किलो मिर्ची, 50 किलो धनिया और अन्य सामग्री का उपयोग किया जाएगा।