कोटा कोचिंग में गतिरोध को दूर करने के लिए संयुक्त प्रयास जरूरी: व्यापार महासंघ

0
42

शिवपुरा हनुमान नगर व्यापारी समिति का शपथ ग्रहण एवं दीपावली मिलन

कोटा। शिवपुरा हनुमान नगर व्यापारी समिति का शपथ ग्रहण एवं दीपावली मिलन समारोह रविवार को शिवपुरा में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी थे। अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने की। समारोह में अतिथियों ने संस्था के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस दौरान दीपावली मिलन समारोह में संस्था के सभी सदस्यों ने एक दूसरों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। समारोह के विशिष्ट अतिथि शिवपुरा हनुमान नगर श्याम नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष राधेश्याम पारेता, शिवपुरा नगर व्यापारी समिति के पूर्व अध्यक्ष, संरक्षक घीसा सिंह चौहान, सचिव दिनेश गोतम एवं क्षेत्र के वार्ड पार्षद जीतू बना थे ।

समारोह को संबोधित करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में कोटा कोचिंग में आए गतिरोध से शहर की अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ा है। हॉस्टल व्यवसाय के निवेश पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। कोचिंग में आए इस गतिरोध को दूर करने के लिए शहर के सभी वर्गों को संयुक्त प्रयास करने होंगे। इस आर्थिक मंदी के दौर से उभरने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि कोटा की 70% अर्थव्यवस्था पिछले कई वर्षों से कोचिंग व्यवसाय पर निर्भर थी। इसके चलते अन्य सेक्टर में निवेश एवं विकास नहीं हो पाया। शहर की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, जिससे शहर धीरे-धीरे बेरोजगारी की ओर बढ़ रहा है। कोटा में पर्यटन एवं औद्योगिक विकास की विपुल संभावनाएं होते हुए भी पिछले 10 वर्षों से इन क्षेत्रों में कोई भी निवेश नहीं हो पाया। अब हम सबको पर्यटन और औद्योगिक विकास की ओर बढ़कर कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देनी पड़ेगी। उसके लिए पिछले 6 माह से प्रयास किया जा रहे हैं।

आने वाले वर्षों में कोटा में हवाई सेवा शुरू हो रही है। साथ ही भारत माला एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर बेहतरीन पर्यटन स्थल हैं। औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे पास है। उन्होंने सभी वर्गो से अपील की कि कोटा की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए औद्योगिक एवं पर्यटन सेक्टर में निवेश करे। निश्चित ही आने वाला समय में हाड़ौती पर्यटन एवं औद्योगिक के साथ-साथ शिक्षा नगरी के रूप में आगे बढ़ने वाला है।

कोटा व्यापार महासंघ इसके लिए प्रयासरत है। सभी के सहयोग से हम कोचिंग में आये इस गतिरोध को दूर करके कोटा को वापस शैक्षणिक नगरी बनाने का प्रयास करेंगे। ताकि इस सेक्टर में हुए भारी निवेश को बचाया जा सके। जैन व माहेश्वरी ने कहा कि कोटा मे बाहरी क्षेत्रों में बनाये गये सभी व्यापार संघ को कोटा व्यापार महासंघ ने सदस्यता प्रदान कर उन्हें कोटा व्यापार महासंघ से जोड़ दिया है। जिससे बाहरी क्षेत्रों में होने वाली अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगी है और बाहर के सभी क्षेत्रों में व्यापार संघ के गठन की प्रक्रिया चल रही है।

कोटा में करीब 200 से अधिक व्यापार संघ संगठित होकर कार्य कर रहे हैं। यह व्यापार संघ क्षेत्र की व्यापारिक समस्याओं को निराकरण के साथ-साथ समाज एवं सामाजिक सरोकारों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर शिवपुरा हनुमान नगर व्यापारी समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं सचिव हरमेन्द्र सिंह हाड़ा ने कहा कि हम व्यापारिक हितों को सर्वोपरि मानते हुए इस क्षेत्र की सभी मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही व्यापारी को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में संस्था के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महासचिव हरमेंद्र सिंह हाडा, संरक्षक घीसासिंह चौहान, कैलाश चंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, सत्यनारायण खारवाल, मोहनलाल मंडावर, मोहनलाल सरादना, कान सिंह सिकरवाल, उपाध्यक्ष दिनेश गौतम, सुमेर सिंह, राजकुमार सोनी, मदन नागर, सहसचिव सत्तार भाई, पवन जैन, राजेंद्र सोलंकी, बृजेश विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सह कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम व्यास, प्रेस प्रवक्ता संजय दत्ता सहित 22 सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।