राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा कर रही तैयार: राठौड़

0
7

राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ की कार्यकारी बैठक सम्पन्न

अजमेर/कोटा। राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ की कार्यकारी सभा की महत्वपूर्ण बैठक अजमेर में हुई। संघ के सचिव परमेश्वर प्रजापत ने बताया कि अध्यक्ष चेनसिंह राठौड़ की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई।

राठौड़ ने बताया कि बैठक में जिम्नास्टिक्स संघ की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने पर मंथन किया गया। वर्ष 2025-26 हेतु राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन पर चर्चा तथा वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में संघ की भागीदारी की रिपोर्ट पेश की गई। संघ के 2023-24 के लेखों का प्रस्तुतीकरण और अनुमोदन किया गया।

राठौड ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा प्रस्तावित नवीन खेल नीति 2019-2020 पर विचार कर जिम्नास्टिक्स के अधिक लोकप्रिय खेल बनाने व युवा व बच्चों की भागीदारी बढाने के लिए सुझाव पेश किए गए।

राठौड़ ने किया उद्घाटन
अजमेर में आयोजित 3 दिवसीय राज्य राज्य स्तरीय सब जूनियर अन्डर 14/अंडर 12 जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का उद्घाटन राठौड ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करती है।

उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, आपकी मेहनत और समर्पण से आप न केवल अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे, बल्कि देश का नाम भी रोशन करेंगे। राठौड़ ने इस अवसर खिलाडियों के टीए/डीए सहित कई समस्या के समाधान की बात भी कही।

इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक, ट्रम्पोलिन और रिदमिक जिम्नास्टिक जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा होगी।

राजस्थान के 18 जिलों से आए खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में अंडर 14 के प्रथम विजेता पाली से द्वितीय विजेता भीलवाड़ा से तृतीय विजेता अलवर से और अंडर 12 के प्रथम विजेता नागौर, द्वितीय विजेता अजमेर एवं तृतीय विजेता जयपुर से रहे। इस अवसर पर कान सिंह, भागीरथ पुनिया व परमेश्वर प्रजापत सहित कई पदाधिकारी व वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।