भरने वाला है देश का खाद्यान्न भंडार, चावल-मक्का का रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान

0
9

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर पर अनाज गोदामों के निर्माण में तेजी के साथ ही अच्छी खबर है कि देश का खाद्यान्न भंडार भी भरने वाला है। वर्ष 2024-25 में खरीफ खाद्यान्न की उपज कुल 1647 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 89.37 लाख टन ज्यादा है। यह औसत खरीफ उत्पादन की तुलना में 124.59 लाख टन अधिक है। चावल और मक्के के अलावा मूंगफली उत्पादन में भी रिकार्ड बन सकता है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 2024-25 के लिए मुख्य कृषि फसलों के उत्पादन का अनुमान जारी किया है। देश में पहली बार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत सर्वे कराया गया है। चावल, ज्वार एवं मक्का की अच्छी उपज के चलते खरीफ खाद्यान्न उत्पादन में रिकार्ड वृद्धि देखी जा रही है।

उत्तर प्रदेश में चावल के क्षेत्रफल में भी अच्छी वृद्धि हुई है।अग्रिम अनुमान के अनुसार खरीफ चावल का उत्पादन 1199.34 लाख टन हो सकता है, जो पिछले वर्ष से 66.75 लाख टन अधिक एवं औसत खरीफ चावल उत्पादन से 114.83 लाख टन अधिक है।