नई दिल्ली। Honor कम्पनी ने एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Honor X9c 5G को मलेशिया में लॉन्च किया है। जो चीज इस फोन को अन्य मिड-रेंजर्स से अलग बनाती है वह है इसकी मजबूती। Honor X9c 5G बाजार में उपलब्ध Honor का सबसे दमदार स्मार्टफोन है।
यह नया फोन इसके पिछले मॉडल Honor X9b से भी ज्यादा मजबूत स्मार्टफोन है। X9b और X9c के बीच बड़ा अंतर बैटरी साइज का है। Honor X9b में 5800 एमएएच की बैटरी है, जबकि नए Honor X9c 5G में बहुत बड़ी 6600 एमएएच की बैटरी है।
हॉनर के मुताबिक, फोन 2m ड्रॉप रेजिस्टेंस के साथ-साथ धूल और 360-डिग्री वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP65M रेटिंग के साथ आता है। Honor X9c में OIS-समर्थित 108-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट है।
Honor X9c की कीमत
यह फोन मलेशिया में पेश हुआ है और Honor X9c के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत MYR 1,499 (लगभग 28,700 रुपये) से शुरू होती है। जबकि 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत MYR 1,699 (लगभग 32,500 रुपये) है। इसे ग्लोबल वेबसाइट पर 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ भी लिस्ट किया गया है, लेकिन कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन – जेड सियान, टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम पर्पल में पेश किया गया है। यह सिंगापुर में एक ऑनलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
हॉनर X9c में 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स की ब्राइटनेस और आई प्रोटेक्शन फीचर्स हैं। फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है जिसे एड्रेनो A710 GPU, 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 14-आधारित मैजिकओएस 8.0 के साथ आता है।
Honor X9c में 5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। हैंडसेट 2 मीटर से गिरने पर भी नहीं टूटेगा। इसमें धूल और 360-डिग्री जल प्रतिरोध के लिए IP65M रेटिंग भी है।
बैटरी: Honor X9c में 6,600mAh की बैटरी है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, ओटीजी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।