नई KTM 390 एडवेंचर बाइक भारत में 14 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
3

नई दिल्ली। New KTM 390 Adventure Bike: भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी KTM मोटरसाइकिल 14 नवंबर को नई 390 एडवेंचर लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी इस मोटरसाइकिल को इटली के मिलान में होने वाले EICMA 2024 में पेश करेगी।

नई KTM 390 एडवेंचर नई स्टाइलिंग और कई नए फीचर्स के साथ पुराने मॉडल से काफी अलग होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में मोटरसाइकिल को कई वैरिएंट में पेश किया जाएगा। वहीं, भारत में आने वाले वैरिएंट का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बात करें नई KTM 390 एडवेंचर के फीचर्स की तो इसमें वर्टीकल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलेगा। इसके साथ, एक नया फ्यूल टैंक, नया टेललैंप, उभरी हुई चोंच-शैली वाला फ्रंट मडगार्ड और मौजूदा मॉडल की तुलना में लंबी विंडस्क्रीन मिलेगी।

लीक हुए ब्रोशर के मुताबिक, इसे बेहतर ऑफ-रोडिंग पर के हिसाब से एडवेंचर R वैरिएंट को स्पोक व्हील मिलेंगे। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एडजस्टेबल सस्पेंशन, क्रूज कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS भी शामिल हैं।

KTM 390 एडवेंचर अफॉर्डेबल एडवेंचर X में एलॉय व्हील, LCD डिस्प्ले और नॉन-एडजेस्टेबल सस्पेंशन मिलेगा। मोटरसाइकिल में ब्लॉक पैटर्न टायर्स के साथ 21/18-इंच के व्हील से लैस होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।

KTM ड्यूक 390 जैसा इंजन
अपकमिंग 390 एडवेंचर में नई KTM ड्यूक 390 के जैसा 399cc, लिक्विड-कूल्ड LC4c इंजन मिलेगा, जो 8,500rpm पर 45.3bhp की पावर और 6,500rpm पर 39.5Nm का टॉर्क पैदा करने में कैपेबिल है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ दो-तरफा क्विकशिफ्टर से जोड़ा जाएगा।