भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों का एचआरए बढ़ाया, जानिए आदेश

0
21

जयपुर। House Rent Allowance: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों को मकान किराए भत्ते (एचआरए) की बढ़ोतरी की गई है। इसमें अब शहरों की श्रेणी अनुसार महंगाई भत्ता 10 व 20 प्रतिशत किया गया है। वित्त विभाग ने 30 अक्टूबर को इस संबंध में आदेश जारी किए है।

वित्त विभाग के आदेश के अनुसार शहरों की कैटेगरी अनुसार एचआरए रिवाइज किया गया है। नियमानुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर एचआरए बढ़ाया गया है। पूर्व में यह प्रावधान किया गया था कि जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा। तब किराए भत्ता वाई व जेड श्रेणी के शहरों के अनुसार क्रमश: 10 व 20 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा।

पिछले दिनों 24 अक्टूबर को महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 फीसदी किया गया है।महंगाई भत्ते का फायदा एक नवम्बर से मिलेगा। इसके अलावा एक नवम्बर से ही बढ़ा हुआ एचआरए भी दिया जाएगा। नियमानुसार यह एचआरए 10 व 20 प्रतिशत मिलेगा।

आज जमा हो गया सरकारी कर्मचारियों का वेतन
दूसरी तरफ राजस्थान में दीपावली से एक दिन पहले सरकारी कर्मचारियोंं का वेतन जमा हो गया है। वे अब खुलकर दीपावली का पर्व मना सकेंगे। सरकारी कर्मचारियों का वेतन एक तारीख को आता है। लेकिन इस बार 31 अक्टूबर को दीपावली होने के कारण कई कर्मचारी संघों ने मांग की थी कि इस बाद दीपावली का वेतन जल्द मिल जाए। ताकि दीपावली पर्व पर खुलकर खर्च कर सकेंगे।