हाड़ौती के पर्यटन विकास में सवाई माधोपुर जिला भी सहयोग को तैयार: अशोक माहेश्वरी

0
3

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के साथ बनी सहमति

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान के निर्देश पर कोटा संभाग एवं सवाई माधोपुर जिले की बैठक बुधवार को होटल माहेश्वरी जलसा पर संपन्न हुई।

बैठक में कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं सवाई माधोपुर जिला इकाई के अध्यक्ष काजी अहतशामुद्दीन के बीच कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ के साथ-साथ सवाई माधोपुर द्वारा भी हाड़ौती में पर्यटन विकास के लिए संयुक्त प्रयास किए जाने पर सहमति बनी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सवाई माधोपुर के साथ कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ की एक संयुक्त आइटनरी बनाई जाएगी, जिसमें इन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को सवाई माधोपुर के साथ-साथ हाड़ौती के भी पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए प्रेरित किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि सवाई माधोपुर क्षेत्र के होटल व्यवसायी भी हाड़ौती क्षेत्र में निवेश करेंगे। इस अवसर पर सवाई माधोपुर जिला होटल फेडरेशन के अध्यक्ष काजी अहत शामुद्दीन ने बताया कि हाड़ौती में मुकुंदरा एवं रामगढ़ बेहतरीन अभ्यारण्य हैं। कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ में सभी तरह के बेहतरीन पर्यटन स्थल हैं। सवाई माधोपुर के साथ हाड़ौती के सभी पर्यटन स्थल 100 किलोमीटर क्षेत्र की परिधि में आते हैं।

अगर 7 दिन की आइटनरी बनाई जाती है, तो यह पूरा क्षेत्र पर्यटन के मानचित्र पर देश-विदेश के पर्यटक लाने का लिए सार्थक साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुकुंदरा एवं रामगढ़ अभ्यारण्य का विकास होता है तो रणथंभोर की तर्ज पर यह अभ्यारण्य भी हाड़ौती में डवलप हो जाएंगे। यह देश के टूरिज्म की बेहतरीन डेस्टिनेशन होगी जो पूरे देश में कहीं नहीं है।

उन्होंने कहा कि रणथंभोर अभ्यारण्य के साथ-साथ रामगढ़ और मुकुंदरा अभ्यारण्य आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर इस दिशा में संयुक्त प्रयास होता है तो निश्चित ही आने वाले समय में इन पांचों जिलों में पर्यटन विकास के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि बैठक में यह भी चर्चा हुई कि पैलेस आन व्हील का कोटा- बूंदी में ठहराव का प्रयास कर रहे हैं, तो सवाई माधोपुर रणथंभोर आने वाला विदेशी पर्यटक हाड़ौती का भी भ्रमण कर सकेंगे।

दोनों अध्यक्षों के बीच यह सहमति बनी कि हाड़ौती एवं रणथंभोर क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए संयुक्त रूप से सांमजस्य बिठाकर कार्य करेंगे, जिससे इन क्षेत्रों का भरपूर पर्यटन विकास हो सके। राजस्थान में पर्यटन विकास को लेकर वर्तमान में सरकारी स्तर पर भी भारी प्रयास किये जा रहे हैं उसके भी सार्थक परिणाम शीघ्र ही मिलने लगेंगे।