CA Result: सीए फाउंडेशन एवं इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी

0
8

नई दिल्ली। CA Inter Result September 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज सीए फाउंडेशन एवं इंटर सितंबर 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जो छात्र सितंबर सत्र के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट (icai.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। सीए फाउंडेशन 2024 सितंबर परीक्षा में कुल 19.67% उम्मीदवार पास हुए हैं।

आईसीएआई ने ग्रुप 1 के लिए सितंबर सत्र की परीक्षाएं 12, 14 और 17 सितंबर को और ग्रुप 2 की 19, 21 और 23 सितंबर को आयोजित की थीं। सीए इंटर परिणाम 2024 के साथ, संस्थान मेरिट सूची की भी घोषणा करेगा। सीए इंटर सितंबर का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की आवश्यकता होगी।

आगे क्या है?
सीए फाउंडेशन 2024 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। सीए इंटर परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को आठ महीने की अध्ययन अवधि पूरी करनी होगी

आईसीएआई ने घोषणा की है कि जून 2024 से सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित की जाएंगी मई या जून, सितंबर और जनवरी में। हालांकि, सीए फाइनल परीक्षाएं साल में दो बार मई और नवंबर में आयोजित की जाती रहेंगी।

सीए मई 2024 इंटरमीडिएट परिणामों के अनुसार, ग्रुप 1 और ग्रुप 2 दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 59,956 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 11,041 उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुल उत्तीर्ण दर 18.42% रही।

रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
  2. अब इंटरमीडिएट रिजल्ट सितंबर 2024 के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पिन नंबर और जन्म तिथि या आवेदन संख्या दर्ज करें।
  4. सीए इंटरमीडिएट सितंबर 2024 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  5. स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।