स्पीकर बिरला ने की समीक्षा बैठक, कोटा पहुंचा 1850 एम.टी. डीएपी
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कोटा स्थित कैंप कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारियों व खाद कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ कोटा-बूंदी में डीएपी और खाद की उपलब्धता की समीक्षा बैठक ली। अधिकारियों ने स्पीकर बिरला को डीएपी की मांग व आपूर्ति को लेकर जानकारी दी।
स्पीकर बिरला ने कहा कि खाद की नियमित आपूर्ति शुरू हो चुकी है, क्षेत्र में डीएपी-यूरिया की कमी नहीं आने दी जाएगी। किसानों को मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। स्पीकर बिरला ने फर्टिलाइजर सेक्रेटरी से बात कर मांग के अनुरूप नियमित रैक भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में किसानों द्वारा जबरन अटैचमेंट देने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद के साथ अटैचमेंट देने पर कम्पनियों को पाबंद कर कार्यवाही की जाए। किसान भी इसे लेकर शिकायत करें।
अनावश्यक स्टॉक न करें
स्पीकर बिरला ने किसानों से भी अनावश्यक स्टॉक नहीं करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को पर्याप्त आपूर्ति होगी, इसलिए वे जरूरत के अनुसार ही स्टॉक करें। बिरला के निर्देश पर रविवार को कोटा के लिए कोरोमंडल का 800 मैट्रिक टन, व बून्दी के लिए कोरोमंडल का 400 मैट्रिक टन व एचयूआरएल का 650 मैट्रिक टन डीएपी पहुंचा है। विभाग द्वारा इसका वितरण शुरू कर दिया है।
विशेष अभियान चलाए प्रशासन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने कोटा कार्यालय पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं से बिरला को अवगत कराया। उन्होंने मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया। इस दौरान बिरला ने प्रशासन को डेंगू व मौसमी बीमारियों को लेकर स्वच्छता के साथ विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बिरला ने जताया दुख
बिरला ने नांता में स्कूल बस दुर्घटना में छात्र की मृत्यु पर दुख जताया है। घटना की जानकारी मिलने पर स्पीकर बिरला ने अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने हादसे में घायल अन्य बच्चों की कुशलशेम जानी, साथ ही प्रशासन को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।