रिजर्व बैंक का स्वर्ण भंडार 510 टन के पार हुआ, घरेलू होल्डिंग में 60% की बढ़त

0
17

नई दिल्ली। RBI Gold Reserves: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 30 सितंबर को सोने के भंडार की घरेलू होल्डिंग बढ़कर कुल होल्डिंग की 60 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च के अंत में 50 प्रतिशत थी।

विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर रिजर्व बैंक की छमाही रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-सितंबर के दौरान घरेलू सोने की होल्डिंग 100 टन से ज्यादा बढ़कर 510.46 टन हो गई, जो मार्च के अंत में 408 टन थी।

30 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक रिजर्व बैंक के पास कुल 854.73 टन सोना था, जो इसके पहले के वित्त वर्ष के अंत में 822.19 टन था। इसमें से 324.01 टन बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनैशनल सैटलमेंट (बीआईएस) के पास और 20.26 टन गोल्ड डिपॉजिट में रखा था।

पिछले 5 साल में रिजर्व बैंक का सोने का भंडार 618 टन से बढ़कर 854 टन हो गया है। मूल्य के हिसाब से विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च, 2024 के 8.15 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर, 2024 में 9.32 प्रतिशत हो गई है।