कोटा। 131वें राष्ट्रीय दशहरा मेला में दुकानों के लिए एक दिन का समय बढ़ा दिया गया है। दशहरा मेला एवं अन्य उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि व्यापारियों के द्वारा मेला अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही थी।
वहीं धनतेरस पर खरीदारी को लेकर जनता की ओर से भी यह राय व्यक्त की जा रही थी। जिसे देखते हुए मेला अवधि एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अब व्यापारी धनतेरस के दिन भी खुलकर व्यापार कर पाएंगे। वही लोगों को भी मेले में खरीददारी करने का अवसर मिल सकेगा। मेला अवधि के दौरान दिए गए संसाधनों के आधार पर ही अतिरिक्त दिन में व्यापार हो सकेगा।
एक शाम पुराने गीतों के नाम आज
राष्ट्रीय दशहरा मेला 2024 में मगंलवार को शाम 7 बजे से विजयश्री रंगमंच पर एक शाम पुराने गीतों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें शहर के प्रबुद्धजन सदाबहार गीतों की गायकी से सुरीली शाम सजाएंगे। मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि मेला की अवधि एक दिन बढ़ाने के निर्णय के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का भी निर्णय लिया गया है।