Exam Special Train: कोटा से सीकर के लिए एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी

0
6

कोटा। Exam Special Train: रेल प्रशासन द्वारा छात्रों की सुविधा एवं यात्री भीड़ को कम करने के उद्देश्य से कोटा-सीकर-कोटा के मध्य एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा से 23 अक्टूबर एवं सीकर से 24 अक्टूबर को चलेगी। इस गाड़ी में कुल 22 कोच होंगें।

गाड़ी संख्या 09801 कोटा-सीकर परीक्षा स्पेशल कोटा से रात 21.45 बजे प्रस्थान कर, सवाई माधोपुर 23.15 बजे आगमन, दुर्गापुरा 01.00 बजे आगमन, जयपुर 01.30 बजे आगमन, ढेहर का बालाजी 01.50 बजे आगमन, चौमूं सामौद 02.13 बजे आगमन, रिंगस 02.40 बजे आगमन कर सीकर 04.00 बजे पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09802 सीकर-कोटा परीक्षा स्पेशल सीकर से सुबह 06.20 बजे प्रस्थान कर रिंगस 07.15 बजे आगमन, चौमूं सामौद 07.43 बजे आगमन, ढेहर का बालाजी 08.17 बजे आगमन, जयपुर 08.45 बजे आगमन, दुर्गापुरा 09.07 बजे आगमन, सवाई माधोपुर 11.10 बजे आगमन कर दोपहर 13.50 बजे कोटा पहुँचेगी।

परीक्षा स्पेशल का ठहराव- यह गाड़ी कोटा से सीकर के बीच सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, ढेहर का बालाजी, चौमूं सामौद एवं रींगस स्टेशनों पर रूकेगी।

हिंडौन सिटी एवं बयाना स्टेशन पर रेल चौपाल आयोजित
मण्डल में स्वच्छता अभियान 4.0 के अंतर्गत प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेल चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत हिंडौन सिटी एवं बयाना रेलवे स्टेशन पर रेल चौपाल आयोजित किया गया। जिसमें रेलवे पर्यवेक्षकों ने यात्रियों से सीधा संवाद स्थापित किया और स्वच्छता के मुद्दों पर उनका फीडबैक और महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए। चौपाल के दौरान हिंडौन सिटी एवं बयाना रेलवे स्टेशन पर 45 से अधिक यात्रियों ने स्वच्छता को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और हिंडौन सिटी में 14 रेल यात्रियों एवं बयाना में 26 रेल यात्रियों ने अपने सुझाव दिए।