हुंडई इंडिया आईपीओ को 2.30 गुना सब्सक्रिप्शन, सेगमेंट से भर गया इश्यू

0
5

नई दिल्ली। Hyundai IPO: हुंडई इंडिया आईपीओ को आज गुरुवार को बोली के तीसरे दिन 2.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। दोपहर 15:12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की 27,870 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 9,97,69,810 शेयरों के मुकाबले 22,94,07,857 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

QIBs हिस्से से इस इश्यू को पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया है। जबकि रिटेल सेगमेंट से 44% ही सब्सक्राइब किया गया। हुंडई आईपीओ को पिछले दो दिन में केवल 42% सब्सक्राइब किया गया था। बता दें कि इस आईपीओ में दांव लगाने का आज आखिरी मौका है।

15 अक्टूबर को यह इश्यू ओपन हुआ था। साउथ कोरियाई व्हीकल मैन्युफैक्चरर हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पीछे छोड़ दिया है।

कितना सब्सक्राइब
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, दो दिन में रिटेल निवेशकों ने 38% हिस्से को ही सब्सक्राइब किया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने 26% तक सब्सक्राइब किया। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) हिस्से में 58% सब्सक्रिप्शन मिला था। कर्मचारी हिस्से को 1.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें कि बोली प्रक्रिया के पहले दिन हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ को मात्र 18% ही सब्सक्राइब किया गया था। आंकड़ों के मुताबिक, 27,870 करोड़ रुपये के साइज वाले आईपीओ के तहत 9,97,69,810 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,17,21,442 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।