सदाबहार गीतों से सजेगी शाम, शहर के संगीतप्रेमी लोग उतरेंगे आज मंच पर

0
13

कोटा। Kota Dussehra 2024: राष्ट्रीय दशहरा मेला में गुरुवार को विजयश्री रंगमंच पुराने सदाबहार गीतों से सजेगा। जिसमें शहर के प्रमुख प्रबुद्ध लोग सुरों के साथ विजयश्री रंगमंच पर उतरेंगे। ‘एक शाम पुराने गीतो के नाम’ कार्यक्रम में शाम 7 बजे बुद्धिजीवी वर्ग की प्रस्तुतियां होंगी।

मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कोटा शहर के डाक्टर, उद्यमी, आरएएस, डीआरएम,आईएएस, आईटी ऑफिसर जैसे पेशेवर लोग अपनी सुरीली आवाज में लता मंगेशकर, मुकेश, आशा, मोहम्मद रफी के सदाबहार गीतों से महफिल सजाएंगे।

कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी अमृत कलश, डिस्ट्रिक्ट जज कैडर जयपुर प्रेमचंद शर्मा, एलन कैरियर के निदेशक डॉ. गोविंद माहेश्वरी, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, रेजोनेंस के आरके वर्मा, सीए अजय जैन, सुनील जैन, राजीव मल्होत्रा, डॉ. देवेन्द्र यादव, अमित बंसल, सीए योगेन्द्र शर्मा, सत्येंद्र वैष्णव, गरिमा गुप्ता, अनिशा जैन सहित 16 से अधिक लोग अपनी सुरीली आवाज में शाम सजाऐंगे।