NEET UG Counselling: राउंड 3 पंजीयन बंद, सीट आवंटन प्रक्रिया आज से

0
12

नई दिल्ली। NEET UG Counselling 2024 Round 3: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज 8 अक्टूबर 2024 को राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रात 11:55 बजे तक चाॅइस लॉकिंग कर सकते हैं।

सीट आवंटन की प्रक्रिया 9 एवं 10 अक्टूबर को जाएगी। नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट-mcc.nic.in पर 11 अक्टूबर, 2024 को घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को राउंड 3 में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2024 तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

शामिल होने वाले उम्मीदवारों के डेटा को 19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2024 तक वेरिफिकेशन किया जाएगा। नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 में एमबीबीएस कोर्स के लिए 150 नई सीटें जोड़ी गई हैं। महाराष्ट्र, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश राज्यों में सीटें जोड़ी गई हैं।

नीट यूजी काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड
  • नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड
  • कक्षा दसवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • कक्षा बारहवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • फोटो आईडी प्रूफ
  • 6 से 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)
  • विकलांगता प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)

एमसीसी शेड्यूल के अनुसार, ऑल इंडिया कोटा (15 प्रतिशत) डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, सभी एम्स संस्थानों, जेआईपीएमईआर (पुडुचेरी और कराईकल) के लिए समिति चार दौर की काउंसलिंग आयोजित करेगी जिसमें राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल हैं। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।