सीएम ने भारतीय किसान संघ को वार्ता के लिए बुलाया, सचिवालय घेराव स्थगित

0
19

कोटा। भारतीय किसान संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को किया जाने वाला सचिवालय घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। प्रान्त प्रचार प्रमुख आशीष मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से वार्ता के लिए आमंत्रित करने और घेराव को स्थगित करने के आग्रह के बाद आन्दोलन को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान संघ अब वार्ता के बाद ही आगे की रणनीति बनाएगा।

उन्होंने बताया कि सीएम से मिलने के लिए भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल जयपुर के लिए रवाना हो गया है। सीएम से समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद शुरू करने, दूध खरीद का बकाया अनुदान जारी करने, कृषि विद्युत कनेक्शन सम्बंधी समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि किसान मक्का, सोयाबीन, बाजरे की सरकारी खरीद शुरु करने और नष्ट फसल के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।