IPO Investment: अगले सप्ताह आ रहे हैं दो आईपीओ, निवेश के लिये रहिए तैयार

0
4

नई दिल्ली। IPO Investment : हाल के सप्ताहों में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की ‘बाढ़’ के बाद प्राइमेरी मार्केट में अब थोड़ी सुस्ती देखने को मिलेगी। अगले सप्ताह सिर्फ दो आईपीओ आ रहे हैं, जिनके जरिये करीब 365 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

सितंबर में मुख्य मंच पर 12 आईपीओ और एसएमई (स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज) खंड में 40 आईपीओ आए थे। सात अक्टूबर से शुरू होने वाले अगले सप्ताह मुख्य मंच पर गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग और एसएमई खंड पर शिव टेक्सकेम के आईपीओ आने हैं।

8 अक्टूबर को खुलेगा गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO
गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ (Garuda Construction IPO) के जरिये 264 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ आठ अक्टूबर को खुलकर 10 अक्टूबर को बंद होगा।

शिव टेक्सकेम का 8-10 अक्टूबर के दौरान अपने आईपीओ के जरिये 101 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का लक्ष्य है। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के चलते अक्टूबर की शुरुआत से शेयर बाजार में काफी गिरावट आई है।

शिव टेक्सकेम का भी इस हफ्ते खुलेगा आईपीओ
शिव टेक्सकेम लिमिटेड का आईपीओ भी इस सप्ताह दांव लगाने के लिए खुलेगा। बता दें कि यह एसएमई बोर्ड का इश्यू है। आईपीओ का साइज 101.35 करोड़ रुपये है। आईपीओ के तहत कंपनी 61.06 लाख शेयर जारी करेगी और यह पूरी तरह फ्रेश होंगे। ओएफएस के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किए जाएंगे।

निवेशक शिव टेक्सकेम के आईपीओ के लिए 8 अक्टूबर से दांव लगा सकते हैं। कंपनी का आईपीओ 10 अक्टूबर तक खुला रहेगा। वहीं, आईपीओ का अलॉटमेंट 11 अक्टूबर को होगा। आईपीओ की लिस्टिंग 15 अक्टूबर को हो सकती है।

बता दें कि एक लॉट में 800 शेयर हैं और शेयर का प्राइस बैंड 158 से 166 रुपये के बीच तय किया गया है। निवेशकों को मिनिमम 1,32,800 रुपये का निवेश करना होगा। एक रिटेल निवेशक सिर्फ एक लॉट के लिए ही अप्लाई कर सकते हैं।

इस महीने हुंदै मोटर का भी खुलेगा आईपीओ
प्राइमडेटाबेस के अनुसार, अस्थायी सुस्ती के बावजूद कुल मिलाकर आईपीओ बाजार का ऑउटलुक पॉजिटिव है। अभी 26 कंपनियों के पास आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी है, जिसके जरिये वे 72,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं।

इसके अलावा 55 कंपनियों के आईपीओ प्रस्ताव सेबी के पास विचाराधीन हैं। इन कंपनियों की आईपीओ के जरिये 89,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस महीने दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंदै (Hyundai) की भारतीय इकाई हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड लगभग 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्राइमेरी मार्केट में उतरेगी।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी का आईपीओ 14 अक्टूबर को आ सकता है। माना जा रहा है कि हुंदै का आईपीओ (Hyundai IPO) अबतक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नाम पर है, जिसके आईपीओ का आकार 21,000 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा इस साल अबतक 63 कंपनियों ने मुख्य खंड के आईपीओ के जरिये 64,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो 2023 में इस मार्ग से 57 कंपनियों द्वारा जुटाई गई 49,436 करोड़ रुपये की राशि से 29 प्रतिशत है।

इस सप्ताह इन IPOs की होगी लिस्टिंग
इस सप्ताह 6 कंपनियों के आईपीओ की भी लिस्टिंग होगी। ये सभी आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इनमें एचवीएक्स टेक्नोलॉजीज, साज होटल्स, सुबाम पेपर्स, पैरामाउंट डाई टेक, नियोपोलिटन पिज्जा और क्याती ग्लोबल वेंचर्स शामिल हैं।