Kota Dussehra: दशहरा मेले में रामलीला तक पहुंचने के लिए 6 निशुल्क बसें लगाई

0
16

कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा 2024 के तहत श्रीराम रंगमंच पर चल रही रामलीला में आने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी की पहल पर प्रशासन की ओर से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है।

राजवंशी ने बताया कि रामलीला अवधि के दौरान शहर के प्रमुख 6 स्थानों से निशुल्क बसें रवाना होंगी, जो प्रतिदिन दो फेरे करेंगी। यह बसें शाम को 6:30 बजे रेलवे स्टेशन, दसलाना, बीड के बालाजी, रामजानकी मंदिर केशवपुरा, डीसीएम और श्रीनाथपुरम से रवाना होकर सीएडी सर्कल पहुंचेंगी।

वहीं रामलीला आरती के उपरांत वापसी में सीएडी से रवाना होकर अपने प्रारंभिक स्थल पर पहुंचेंगी। शाम 6.30 बजे से राम लीला के उस दिन के प्रसंग समाप्त होने तक बस प्रारंभिक स्थल और सीएडी सर्किल के बीच 2 फेरे करेगी।

विवेक राजवंशी ने बताया कि पहली बस रेलवे स्टेशन वर्कशॉप कॉलोनी से रवाना होकर राजकीय महाविद्यालय, जेडीबी कॉलेज, छावनी, एरोड्रम सर्किल होती हुई सीएडी पहुंचेगी। वहीं दसलाना से रवाना होने वाली बस मानपुरा, नया नोहरा, बोरखेड़ा, 80 फीट लिंक रोड, न्यू बस स्टैंड, एरोड्रम सर्किल होती हुई सीएडी पहुंचेगी। इसी प्रकार, बीड़ के बालाजी प्रताप सर्कल से रवाना होने वाली बस नयापुरा, अग्रसेन सर्किल, जेडीबी कॉलेज, छावनी, एरोड्रम सर्किल होते हुए सीएडी पर सवारियों को उतारेगी।

उन्होंने बताया कि नए कोटा में रामजानकी मंदिर केशवपुरा से बस प्रारंभ होकर दादाबाड़ी तिराहा होते हुए सीएडी सर्किल पहुंचेगी। वहीं चावला सर्किल श्रीनाथपुरम से रवाना होने वाली बस बीएसएनएल सर्किल से एलआईसी बिल्डिंग, घटोत्कच चौराहा, महावीर नगर, केशवपुरा और दादाबाड़ी होते हुए सीएडी पहुंचेगी। वहीं डीसीएम शिवाजी पार्क से प्रारंभ होने वाली बस न्यू बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए एरोड्रम से सीएडी पहुंचेगी।