महाराजा अग्रसेन का 51 किलो दूध से अभिषेक, एक शाम अग्रसेनजी के नाम

0
12

कोटा। Dugdhabhishek: अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग की ओर से अग्र सप्ताह के अवसर पर सोमवार को अग्रसेन चौराहा नयापुरा पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का 51 किलो दूध से अभिषेक किया गया।

संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, संभाग महामंत्री संजय गोयल तथा महामंत्री गजानंद सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता थे। वहीं विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी संदीप अग्रवाल चांदीवाला थे।

कार्यक्रम में प्रमोद अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सत्यनारायण गर्ग, नवीन अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, कमल गोयल, महिला अध्यक्ष कमला मित्तल, राजकुमारी जैन, राखी बंसल, अनिता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, संगीता गर्ग, अंबिका गर्ग, भावना अग्रवाल, किरण अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, भारती जैन, उमा सिंघल, संजय, मुकेश गुप्ता, अमरीश गर्ग व अग्रबंधु उपस्थित रहे।

एक शाम अग्रसेनजी के नाम
महाराजा श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप द्वारा एक शाम अग्रसेनजी के नाम भजन संध्या आयोजित की गई। अध्यक्ष राजकुमार गोयल व महामंत्री राजेश गोयल ने बताया कि इस भजन संध्या में गायककार कुमार अन्नू ने महाराजा श्री अग्रसेन व माता महालक्ष्मी का गुणगान किया। दर्शकों को महाराजा श्री अग्रसेन के मनभावन भजनों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। संस्था के सम्भागीय अध्यक्ष परमानन्द गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन संजय गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कोटा के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिंदल थे। महिला सम्भागीय अध्यक्ष रेणु गोयल व महामंत्री सपना गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर कमलेश गोयल, पुष्पा गर्ग, संगीता मित्तल, सुनीता गोयल, अर्पणा गर्ग, कल्पना अग्रवाल उपस्थित थे।