Citroen SUV एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ नए अवतार में लॉन्च, जानिए कीमत

0
7

नई दिल्ली। New Citroen SUV Launched: सिट्रोएन इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपडेटेड C3 एयरक्रॉस को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि अपडेटेड सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस (Citroën C3 Aircross) में नए फीचर्स को शामिल किया गया है।

इस मिडसाइज SUV में अब बेहतर सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर के साथ-साथ बेहतर विजिबिलिटी और क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग की सुविधा दी गई है। वहीं, बेहतर इंटीरियर फीचर्स में दरवाजों पर पावर विंडो स्विच, पैसेंजर साइड पर ग्रैब हैंडल, पावर-फोल्डिंग ORVM और रियर AC वेंट शामिल हैं। इसके अलावा, इंटीरियर को सॉफ्ट-टच इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ अपग्रेड किया गया है।

एसयूवी का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर अपडेटेड सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें अब 1.2L तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L NA पेट्रोल इंजन दिया गया है। पहला इंजन 110bhp जबकि दूसरा 82bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है।

सेफ्टी फीचर्स
बता दें कि 2024 सिट्रोएन एयरक्रॉस में अब 40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड असिस्ट शामिल हैं। मार्केट में अपडेटेड सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी मिड-साइज एसयूवी से होगा।

एसयूवी की कीमत
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। बता दें कि कंपनी ने अपडेटेड सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को 8.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। हालांकि, कार की डिलीवरी 8 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी।