NTET के लिए 14 अक्टूबर तक एनटीए की वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन

0
6

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से पहली बार नेशनल टीचर एंट्रेस टेस्ट (NTET) का आयोजन करने की घोषणा की गई है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

एप्लीकेशन प्रॉसेस 24 सितंबर से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। फीस जमा करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर तय की गई है।

आवेदन की पात्रता
जो उम्मीदवार आयुर्वेद/ Siddha/ यूनानी/ होम्योपैथी से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री B.U.M.S./ B.S.M.S./ MD आदि कर चुके हैं और आगे चलकर टीचर बनना चाहते हैं वे इस टेस्ट में भाग लेने के लिए पात्र हैं।

कैसे करें आवेदन

  1. राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 आवेदन पत्र भरने के सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NTET/ पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में Click Here to Register/ Login पर क्लिक करें।
  3. अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
  4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  5. अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

NTET 2024 online form Link

आवेदन शुल्क
इस एंट्रेस टेस्ट में शामिल होने के लिए जनरल वर्ग को 4000 रुपये, जनरल ईडब्ल्यूएस वर्ग एवं ओबीसी (एनसीएल) वर्ग को 3500 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर से आने वाले उम्मीदवारों को 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल ब्रोशर का अवलोकन कर सकते हैं।