कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा द्वारा अग्रवाल समाज कोटा की 37 इकाइयों के सहयोग से 3 अक्टूबर को आयोजित श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के भव्य शोभा यात्रा एवं सम्मान समारोह के आमंत्रण पत्र का दशहरा मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष व नेताप्रतिपक्ष विवेक राजवंशी द्वारा नगर निगम स्थित कार्यालय में विमोचन किया गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के जिलाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने बताया गया कि आगामी 3 अक्टूबर को अग्रवाल समाज कोटा की समस्त संस्थाओं के सहयोग से श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन के अन्तर्गत शोभायात्रा में भगवान श्री अग्रसेन, कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी, श्याम बाबा चांदी की पालकी, रथ में सवार होकर निकलेंगें। साथ ही, झांकियां, बैंड बाजे, कछी घोड़ी नृत्य, नगारची शहनाई, ढोल तथा घोड़ों पर 18 गोत्रों के राजकुमार रहेंगे।
इस शोभायात्रा में कोटा शहर की अग्रवाल समाज की सभी इकाइयां शामिल रहेंगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्र अग्रवाल समाज के गणमान्य भी शामिल होंगें। शोभायात्रा गीता भवन से प्रारंभ होकर न्यू क्लॉथ मार्केट स्वर्ण रजत, सर्राफा मार्केट, मोहन टाकीज रोड, सब्जी मंडी अग्रसेन बाजार, बख्शपुरी कुंड की गली, रामपुरा , श्री अग्रसेन चौराहे पर होती हुई स्टेडियम नयापुरा पर समारोहपूर्वक संपन्न होगी।
जिला महामंत्री रमेशचन्द्र गोयल व प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि सम्मान समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे। शोभायात्रा समापन पर सम्मान समारोह का आयोजन 7 बजे रखा गया है। महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर प्रश्नोत्तरी एवं भगवान अग्रसेन जी के स्कैच चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता के 40 विजेताओं को पुरस्कार में 40 चांदी के सिक्के दिए जाएंगे। सम्मान समारोह में समाज के विशिष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं, भामाशाह, सहयोगी इकाईयों व समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा।
अग्रसेन जयंती महोत्सव आमंत्रण पत्र के विमोचन कार्यक्रम में संस्था के जिलाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, जिला महामंत्री रमेशचंद्र गोयल, बीजेपी शहर महामंत्री जगदीश जिंदल, समाजसेवी संदीप चाँदीवाला, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, संयोजक नवल गर्ग, मनमोहन गुप्ता, संरक्षक एवं सलाहकार मंडल के परमानन्द गोयल, युवा कार्यकारी अध्यक्ष लक्की बंसल, जिला मंत्री सुरेश बंसल उपस्थित रहे।