ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब ने किया पत्रकारिता के लिए डॉ. प्रभात कुमार सिंघल का सम्मान

0
8

कोटा। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब की उम्मेद क्लब में आयोजित आम सभा में पत्रकारिता सेवाओं के लिए लेखक और पत्रकार डॉ. प्रभात कुमार सिंघल का रविवार को सम्मान किया गया। क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर, महासचिव अनिल भारद्वाज, उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, संयुक्त सचिव चन्द्र प्रकाश चंदू ने डॉ. सिंघल की 45 वर्षीय पत्रकारिता सेवा के लिए शाल ओढ़ा कर, साफा पहना कर और माल्यार्पण कर सम्मान किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भंवर सिंह सोलंकी, राम स्वरूप जोशी और कमल सिंह गहलोत को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर संरक्षक पवन आहुजा, धीरज गुप्ता तेज, कय्यूम अली, केएल जैन, श्याम रोहिडा, सुबोध जैन सहित कई वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित रहे।

क्लब के सदस्य केएल जैन ने डॉ. सिंघल का जीवन परिचय देते हुए बताया कि उन्होंने इतिहास विषय में एमए, पत्रकारिता एवं जन संचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा खुला विश्व विद्यालय कोटा से (राजपुताने में पुलिस प्रशासन 1857-1947) पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

राजस्थान सरकार के सूचना एवम् जनसंपर्क विभाग से अक्टूबर 2013 में संयुक निदेशक पद से सेवा निवृत हुए हैं। लेखन और पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. सिंघल की इतिहास, पुरातत्व, कला – संस्कृति, पर्यटन और साहित्य पर 51 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

पर्यटन पर 10 पुस्तकें वीएसआरडी एकेडमिक पब्लिशन हाउस, मुंबई के प्लेटफार्म से 160 देशों में उपलब्ध कराई हैं। राजस्थान, गुजरात, गुरुग्राम की कई संस्थाओं द्वारा इनको ग्लोबल, राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।