Forex Reserve: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर रिकार्ड हाई पर पहुंचा

0
37

नई दिल्ली। Forex Reserve: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। यह लगातार पांचवा सप्ताह है, जबकि अपना विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। इसी के साथ अपना विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर से रिकार्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है।

बीते 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें 223 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। हालांकि इससे पहले, यानी 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें $5.24 billion की भारी बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अपना भंडार अब बढ़ कर $689.45 billion डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) से जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $223 Million की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अपना विदेशी मुद्रा भंडार अब बढ़ कर $689.458 billion तक पहुंच गया है, जो कि अब तक का सर्वकालिक स्तर है।

इसे रुपये के हिसाब से आंका जाए तो भारत का भंडार इस सप्ताह घटा ही है क्योंकि उस सप्ताह इसमें 776 करोड़ रुपये कमी हुई है। हालांकि एक सप्ताह पहले यानी 6 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार $5.248 billion की भारी बढ़ोतरी हुई थी। इससे एक सप्ताह पहले भी अपने भंडार में $2.299 billion की बढ़ोतरी हुई थी।

घट गया फॉरेन करेंसी एसेट्स
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) में कमी हुई है। 13 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $223 Million की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले ही इसमें $5.107 Billion की बढ़ोतरी हुई थी। अब अपना एफसीए भंडार घट कर USD 603.629 Billion रह गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व बढ़ा
बीते सप्ताह देश का गोल्ड रिजर्व बढ़ा है। 13 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में 899 Million डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना सोने का भंडार USD 62.887 Billion का हो गया है।

एसडीआर घट गया
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 516 Million डॉलर घटा। अब यह घट कर 18.419 बिलियन डॉलर रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में भी $108 Million मिलियन डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर USD 4.523 Billion रह गया है।