Patna-Kota Express: कार्य के चलते एक ट्रिप पटना-कोटा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन

0
18

कोटा। Patna-Kota Express Train: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल में मथुरा-आगरा खण्ड पर मथुरा-बाद स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जाना है। जिस कारण पटना-कोटा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 16 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग इटावा-आगरा कैंट-मथुरा-भरतपुर-बयाना की बजाय इटावा-आगरा कैंट-पथौली-बयाना होकर कोटा आएगी अर्थात यह गाड़ी एक ट्रिप उक्त खण्ड पर मथुरा एवं भरतपुर स्टेशन नही आएगी।