लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज करेंगे 150 कॉलेज शिक्षकों का सम्मान

0
18

प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी का शिक्षक सम्मान समारोह

कोटा। प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी कोटा शिक्षा के श्रेष्ठ में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह शुक्रवार को यूआईटी ऑडिटोरियम, बालाजी मार्केट में दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा।

अध्यक्ष विशाल जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। महामंत्री कुलदीप माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में कोटा विश्वविद्यालय की परिधि के सभी महाविद्यालय के शिक्षकों में से 150 श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान सोसायटी द्वारा किया जाएगा।

माथुर ने बताया कि कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, गंगापुर, हिंडौन और करौली के कॉलेजों के शिक्षकों का सम्मान सोसायटी द्वारा किया जाएगा।

महामंत्री कुलदीप माथुर ने बताया कि कोटा सहित राजस्थान का नाम रोशन करने वाले कोटा के लोकप्रिय सांसद एवं देश के लोकसभा अध्यक्ष पद पर दूसरी बार आसीन होने वाले जनप्रिय नेता ओम बिरला का सम्मान भी सोसायटी द्वारा किया जाएगा। अध्यक्ष विशाल जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा एवं कल्पना देवी भी उपस्थित रहेंगी।