लोक सभा स्पीकर बिरला ने जिला प्रशासन को दिए फसल खराबे के सर्वे के निर्देश

0
19

कोटा। संसदीय क्षेत्र कोटा-बून्दी में अतिवृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोनो जिला कलक्टर से वार्ता कर फसल खराबे का सर्वे कर नुकसान का अंकन करने के निर्देश दिए हैं।

गत दिनों किसानों के प्रतिनिधिमंडल व जनप्रतिनिधियों ने स्पीकर बिरला से भेंट कर कोटा व बून्दी जिले में किसानों को हुए नुकसान से अवगत करवाया था। स्पीकर बिरला ने संज्ञान लेते हुए प्रशासन को शीघ्र खराबे का आंकलन करने को कहा ताकि किसानों को आपदा प्रबंधन के नियमो के तहत अधिकतम  मुआवजा मिल सके।