Samsung Galaxy A16 फोन पावरफुल बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

0
42

नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी अपना नया फोन Samsung Galaxy A16 के नाम से लॉन्च करने वाली है। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस की टीम में इस फोन को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पर देख लिया है।

इस लिस्टिंग में फोन के नाम के साथ यह भी कन्फर्म किया गया है कि फोन 5G सपोर्ट वाला होगा। ड्यूल सिम सपोर्ट वाले फोन के ग्लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-A166B/DS हो सकता है। इसी तरह कंपनी यूरोपियन और इंडियन मार्केट में फोन को SM-A166E/DS और SM-A166M/DS मॉडल नंबर के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं, चीन में इसकी एंट्री SM-A166O मॉडल नंबर के साथ लॉन्च हो सकता है।

सैमसंग के इस फोन को कई और सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म्स पर देखा गया है। 3C के अनुसार कंपनी इस फोन में 4860mAh की बैटरी देने वाली है, लेकिन फोन को 5000mAh की बैटरी वाला फोन बता कर सेल किया जाएगा। इसके अलावा फोन को IMEI सर्टिफिकेशन और UK Carrier डेटाबेस में भी देखा जा चुका है। फोन के एशिया और अफ्रीका वेरिएंट को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है। माना जा रहा है कि एशियन मार्केट में फोन Exynos 1330 5G और अफ्रीका में डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ आ सकता है।

फोन के Exynos चिपसेट वाले वेरिएंट को गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 967 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1971 पॉइंट मिले हैं। वहीं, डाइमेंसिटी वेरिएंट को सिंगल कोर में 514 और मल्टी कोर में 1464 पॉइंट मिले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को मार्केट में गैलेक्सी A15 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं गैलेक्सी A15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग का यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट वाले 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स का है। फोन 8जीबी तक की रैम और डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।