कोटा। Hisar-Tirupati special cancelled: लाइनों के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा होकर संचालित हिसार-तिरुपति स्पेशल के तीन फेरे निरस्त किये गए हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि दक्षिण मध्य रेल के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह खंड में वारंगल, काजीपेट और हसनपर्थी रोड स्टेशनों के बीच चार रेल लाइनों के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मंडल के सवाई माधोपुर, कोटा एवं रामगंजमंडी होकर जाने वाली हिसार-तिरुपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 04717 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 21.09.2024, 28.09.2024 एवं 05.10.2024 को निरस्त रहेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 04718 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 23.09.2024, 30.09.2024 एवं 07.10.2024 को निरस्त रहेगी।
दो दिन पिपलौद-छजावा स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक बंद
मंडल के पिपलौद-छजावा स्टेशनों के मध्य स्थित मानवयुक्त समपार फाटक संख्या 49 10 एवं 11 सितम्बर को मेन्टेनेन्स कार्य के लिए बन्द रहेगा यह समपार फाटक प्रातः 08:30 बजे से शाम 18:00 बजे तक दो दिन रोड ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा । इस गेट का यातायात अटरू की तरफ आने वालों के लिए अंडरपास 54 से पास होगा एवं बारां की तरफ जाने वालों के लिए समपार फाटक सं 43 से पास होगा ।