कोटा। Ticket checking campaign: कोटा रेल मंडल ने पिछले पांच माह में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 1.8 लाख मामलों में 10.89 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि मंडल के वाणिज्य विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के पाँच माह अप्रैल एवं अगस्त में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 1,76,832 मामलों से 10.89 करोड़ रुपये पेनल्टी वसूल की।
केवल अगस्त माह में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट के 12,499 मामलें, अनुचित टिकट के 12,834 मामलें एवं 13 बिना बुक गये सामान के मामलें पकड़े गए , जिससे कोटा मंडल को केवल अगस्त में 25,346 मामलों से कुल 1.45 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।