IIT JAM 2025 के लिए कल से करें आवेदन, रजिस्ट्रेशन से पहले पूरी जानकारी

0
12

नई दिल्ली। IIT JAM 2025 : आईआईटी दिल्ली 3 सितंबर से ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स(JAM) एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रहा है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स आईटी दिल्ली का ऑफिशियल वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

विद्यार्थियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर 2024 है। आईटी जैम 2025 एग्जाम को क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स सत्र 2025-26 में आईआईटी के 3000 सीटों पर एडमिशन के लिए योग्य होंगे। इसके अलावा आईआईएससी, एनआईटी और सीसीएमएन काउंसलिंग के जरिए सीएफटीई की 2000 सीटों में जैम 2025 के स्कोर से एडमिशन ले सकेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक एक्टिव होने की डेट – 03 सितंबर 2024
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट – 11 अक्टूबर 2024
  • एडमिक कार्ड जारी होने की डेट – 06 जनवरी 2025
  • जैम 2024 एग्जाम डेट – 02 फरवरी 2025
  • रिजल्ट जारी होने की डेट – 19 मार्च 2025

एप्लीकेशन फीस : फीमेल्स/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लोगों को एक टेस्ट पेपर के लिए 900 रुपए और दो टेस्ट पेपर के लिए 1250 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा। वहीं अन्य लोगों को एक टेस्ट पेपर के लिए 1800 रुपए और दो टेस्ट पेपर की 2500 रुपए पंजीकरण शुल्क देना होगा।

आईआईटी बॉयो टेक्नोलॉजी (बीटी),केमिस्ट्री (सीवाई),इकोनॉमिक्स (ईएन), जियोलॉजी (जीजी), मैथमेटिक्स (एमए),मैथमैटिकल स्टैटिक्स(एमएस) और फिजिक्स (पीएच) समेत 7 विषयों में मास्टर्स डिग्री के लिए जैम परीक्षा का आयोजन कराता है।

योग्यता :: इस परीक्षा में सभी (देश/विदेश) राष्ट्रीयता के लोग आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आयु सीमा की भी कोई लिमिट नहीं है। जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन कोर्स के लास्ट ईयर में हैं या जिन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल कर ली है, वह आईआईटी जैम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हर साल जैम का आयोजन पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के विभिन्न कोर्स में सीटों को भरने के लिए किया जाता है। इनमें एम.एससी. एम.एससी(टेक), एम.एससी-एम.टेक(डबल डिग्री),एमएस (रिसर्च), ज्वाइंट एम.एससी-पीएचडी और एम.एससी-पीएचडी डबल डिग्री प्रोग्राम शामिल है।

आईआईटी जैम 2024 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल साइट jam2025.iitd.ac.in पर विजिट करें।
  • अब स्क्रीन पर दिख रहे लिंक https://joaps.iitd.ac.in/ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जरूरी क्रेडेंशियल डालकर यूजर आईटी और पासवर्ड बनाएं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लॉगइन करें।
  • आवेदन के लिए मांगे गए डिटेल्स को ध्यान से भरें और जरूरी फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट समेत डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एक बार फिर से दर्ज की गई डिटेल्स को चेक कर लें और फीस पेमेंट के लिए आगे बढ़ें।
  • अब रजिस्ट्रेशन फीस पेमेंट करें। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
  • इसके साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।
  • टेस्ट पैटर्न : आईआईटी जैम की परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) बेस्ड होगी। परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन,मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन और न्यूमेरिकल आंसर टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में A,B,C समेत 3 सेक्शन रहेंगे। जिसमें 100 अंक के 60 प्रश्न होंगे।
  • सेक्शन ए – मल्टीपल च्वाइस के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 1-1 अंकों के 10 प्रश्न और दो-दो अंकों के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। 1 अंक के गलत उत्तर पर 1/3 और 2 अंक के गलत उत्तर पर 2/3 नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • सेक्शन बी : इस सेक्शन में मल्टीपल सेलेक्ट टाइप के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस सेक्शन में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • सेक्शन सी : सेक्शन सी में न्यूमेरिकल आंसर टाइप के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 10 प्रश्न 1-1 अंक के होंगे और 10 प्रश्न दो-दो अंक के होंगे। इस सेक्शन में भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • एग्जाम शेड्यूल : आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार, आईआईटी जैम 2025 की परीक्षा 02 फरवरी 2024 दिन रविवार को 2 शिफ्ट में आयोजित होगी। यह एग्जाम देशभर के 100 शहरों में कराया जाएगा।
  • शिफ्ट 1 : सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक केमिस्ट्री,जियोलॉजी और मैथमेटिक्स की परीक्षा आयोजित होगी।
  • शिफ्ट 2 : वहीं, दूसरे शिफ्ट में दोपहर 02:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक बॉयो टेक्नोलॉजी,इकोनॉमिक्स,मैथमेटिकल स्टैटिक्स और फिजिक्स आयोजित होंगी।विद्यार्थी एक या दो टेस्ट पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं।