Vivo Y36c फोन 50MP कैमरे और 12GB रैम के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
6

नई दिल्ली। वीवो ने अपने नए फोन Vivo Y36c को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बजट फोन के तौर पर लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 11 हजार रुपये से भी कम है। कंपनी ने इसे रैम और स्टोरेज के हिसाब से चार अलग-अलग वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन दिखने में भी खूबसूरत है और इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा मिलता है।

कंपनी ने फिलहाल फोन को अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया है। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। आंखों की सुरक्षा के लिए फोन लो ब्लू लाइट आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है। फोन का सेल्फी कैमरा, वॉटरड्रॉप नॉच में लगा हुआ है। साइड बेजल्स की तुलना में इसका बॉटम का बेदल थोड़ा मोटा है। हालांकि, फोन फ्लैट फ्रेम और मॉडर्न डिजाइन के साथ आता है। फोन के बैक पैनल पर एक बड़ा रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल लगा हुआ है। फोन की मोटाई 8.53 एमएम है और इसका वजन केवल 185 ग्राम है।

कैमरा और बैटरी
कैमरों की बात करें तो, फोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है जबकि सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट सेंसर मिलता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है। यह ‘2+6’ कोर आर्किटेक्चर को अपनाता है, जिसमें 2×2.4 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स-A76 कोर + 6×2.0 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स-A55 कोर, और जीपीयू आर्म माली-G57 MC2 है। इस चिपसेट ने गीकबेंच सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 800 और 2000 स्कोर हासिल किया है। फोन में 5000mAh बैटरी है। यह धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है।

वेरिएंटवाइज कीमत
जैसा कि हम बता चुके हैं, वीवो ने इस बजट फ्रेंडली फोन को चार अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है। फोन कंपनी की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 899 yuan (करीब 10,500 रुपये), 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 999 yuan (करीब 11,700 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,099 yuan (करीब 12,900 रुपये) और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,299 yuan (करीब 15,300 रुपये) है।