2024 Triumph Daytona 660 बाइक भारत में लॉन्च, जानिए कीमत एवं फीचर्स

0
6

नई दिल्ली। 2024 Triumph Daytona 660 भारत में लॉन्च हो गई है, जिसकी कीमत कंपनी ने 9,72,450 रुपये रखी है। Daytona 660 एक बैलेंस स्पोर्ट बाइक है, जिसे परफॉर्मेंस, स्पीड और कंफर्ट के लिए डिजाइन किया गया है, जो इसे सिटी राइडिंग और ट्रैक दोनों के लिए उपयुक्त बनाती है। कंपनी ने इसके लिए एक महीने पहले बुकिंग खोली थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Daytona 660 जनवरी 2024 में बाइक निर्माता द्वारा ग्लोबल मार्केट में अनवील किए जाने के बाद भारत आ रही है। Triumph पहले बाइक को Dayton 675 के रूप में पेश करती थी, लेकिन सख्त उत्सर्जन मानकों के कारण इसे उत्पादन बंद करना पड़ा। हालांकि, अब Daytona 660 Ninja 650 और Aprilia RS 660 जैसी बाइक्स को टक्कर देती है।

इंजन
Daytona 660 में एक 660cc इनलाइन, 3-सिलेंडर यूनिट है, जो लिक्विड-कूल है। 12 वॉल्व, डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट्स (DOHC) और 240-डिग्री फायरिंग ऑर्डर के साथ इंजन 12,650rpm तक की टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

पावर
थ्री-पॉट मोटर 11,250 rpm पर 94 bhp की पावर और 8,250 rpm पर 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

चेसिस और सस्पेंशन
Daytona 660 का चेसिस एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम है, जिसमें एक ट्विन-साइड स्विंगआर्म है। सस्पेंशन फ्रंट व्हील के लिए उल्टा रखे गए 41 मिमी शोवा शॉक और रियर में प्रीलोड एडजस्ट के साथ एक सिंगल शोवा हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम
फ्रंट में मोटरसाइकल को 4-पॉट रेडियल कैलीपर के साथ डुअल 310mm फ्लोटिंग डिस्क और रियर में 210mm डिस्क मिलता है, जिसमें सिंगल-पॉट स्लाइडिंग कैलीपर है।

टेक्नोलॉजी
Daytona 660 में ‘My Triumph’ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT डिस्प्ले है, जिसमें ‘स्पोर्ट, रोड और रेन’ सहित 3 राइडिंग मोड, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल हैं। बाइक बॉक्स से बाहर मिशेलिन स्पोर्ट 6 टायर के साथ आती है।

मेंटीनेंस
Triumph Daytona 660 की सर्विस 16,000 किमी या 12 महीने (जो भी पहले आए) के अंतराल पर कराना है।

कलर ऑप्शन
Daytona 660 में 3 कलर ऑप्शन हैं, जिनमें ‘सैटिन ग्रेनाइट विद सैटिन जेट ब्लैक’, ‘कार्निवल रेड विद सैफायर ब्लैक’ और ‘स्नोडोनिया वाइट विद सैफायर ब्लैक’ कलर ऑप्शन शामिल है।

कीमत
2024 Triumph Daytona 660 की कीमत 9,72,450 रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है।