रियलमी के दो पावरफुल 5G फोन तगड़ा कैमरा और प्रोसेसर के साथ लॉन्च

0
13

नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। रियलमी ने आज अपने दो नए 5G स्मार्टफोन Realme 13+ 5G और Realme 13 5G को लॉन्च कर दिया है।

दिखने में दोनों ही फोन एक जैसे लगते हैं लेकिन प्लस मॉडल परफॉर्मेंस फोकस्ड स्मार्टफोन है और दमदार प्रोसेसर के साथ आता है, जिसका AnTuTu स्कोर साढ़े सात लाख से भी ज्यादा है। इसके अलावा, प्लस मॉडल में वर्चुअल रैम के साथ 26GB तक रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। प्लस मॉडल की तुलना में रियलमी 13 5G किफायती है।

मॉडलवाइज कीमत
Realme 13+ 5G को रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। कंपनी ने इसे मॉडल को स्पीड ग्रीन, विक्ट्री गोल्ड और डार्क पर्पल कलर में लॉन्च किया है। Realme 13 5G को रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसे स्पीड ग्रीन और डार्क पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है।

प्री-बुकिंग आज से शुरू
दोनों ही फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है और दोनों की ही पहली सेल 6 सितंबर से शुरू होगी। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। रियलमी 13 प्लस 5G मॉडल प्री-बुक करने पर 1500 का कैशबैक बेनिफिट और रियलमी 13 5G मॉडल प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 1000 रुपये का कैशबैक बेनिफिट मिलेगा।

फोन की खासियत: Realme 13 5G में 6.72 इंच का डिस्प्ले है जबकि 13+ 5G में थोड़ी छोटी 6.67 इंच की स्क्रीन है। दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन मिलता है, हालांकि, दोनों के बीच बड़ा अंतर यह है कि स्टैंडर्ड मॉडल में एलसीडी पैनल है जबकि प्लस मॉडल में एमोलेड पैनल मिलता है। दोनों फोन रेनवाटर स्मार्ट टच सपोर्ट के साथ आते हैं, यानी इन्हें गीलों हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डिजाइन के मामले में, दोनों फोन में बैक पैनल पर एक गोल कैमरा मॉड्यूल के साथ एक फ्लैट फ्रेम है जिसमें एक ग्रेडिएंट पैटर्न है।

कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 13 5G और 13+ 5G दोनों ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा शामिल है। दोनों ही फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। Realme 13+ 5G के प्राइमरी लेंस में Sony LYT-600 लेंस यू ज किया गया है।

हार्डवेयर: Realme 13+ 5G में डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर है जबकि Realme 13 5G में डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर हैं। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। दोनों ही फोन में हीट डिसिपेशन के लिए स्टेनलेस स्टील वीसी कूलिंग सिस्टम दिया गया है, लेकिन प्लस वेरिएंट का साइज थोड़ा बड़ा है। डिवाइस GT मोड के साथ आते हैं जो फ्लैगशिप Realme GT 6 से गेमिंग फीचर्स उधार लेता है। रियलमी का कहना है कि 13+ 5G को वर्ल्ड फर्स्ट TUV SUD लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेशन मिला है।

बैटरी: Realme 13+ 5G स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जबकि Realme 13 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों ही मॉडल एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 पर चलते हैं। इसमें स्मार्ट शॉट, स्मार्ट लूप, गेमिंग नेटवर्क आदि जैसे कई एआई बेस्ड फीचर्स भी हैं।