तीन स्टूडेंट्स ने अलग-अलग कैटेगरी में हासिल किए 2 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 ब्रोंज मैडल
कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर इंटरनेशनल ओलंपियाड में श्रेष्ठता साबित की है। चीन के बीजिंग में हुए इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड में एलन स्टूडेंट्स ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 ब्रोंज मैडल हासिल किए हैं।
एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 17वां इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड (आईईएसओ) 8 से 16 अगस्त तक हुए। चार स्टूडेंट्स की इंडियन टीम में एलन के रूद्रा कौशिक भाई पैठानी, सिद्धार्थ कुमार गोपाल और यशस्वी गुप्ता शामिल थे।
फाइनल राउंड में रुद्रा कौशिक ने आईटीएफआई (इंटरनेशनल टीम फील्ड इनवेस्टीगेशन) कैटेगरी में गोल्ड, इंडिविजुअल टेस्ट में सिल्वर और ईएसपी (अर्थ सिस्टम प्रोजेक्ट) में ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। इसी तरह सिद्धार्थ कुमार ने आईटीएफआई में गोल्ड व इंडिविजुअल टेस्ट में सिल्वर तथा यशस्वी गुप्ता ने इंडिविजुअल टेस्ट में ब्रोंज मैडल हासिल किया।
यह ओलम्पियाड तीन चरणों में होता है। पहले चरण के बाद एलन से 13 स्टूडेंट्स का चयन हुआ, इनमें से नेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड एंड ट्रेनिंग कैम्प के बाद 3 स्टूडेंट्स का चयन फाइनल में हुआ।