मथुराधीश मंदिर पर यशोदा जी के भाव से ठाकुरजी को रक्षा धराई

0
13

कोटा। शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री बड़े मथुराधीश मंदिर पाटनपोल पर सोमवार को रक्षाबंधन पर श्री यशोदा जी के भाव से ठाकुर जी को राखी बांधी गई। प्रभु को ‘श्रवण तारा’ के उदय स्थिति में झालर, घंटा और शंखनाद के साथ ‘रक्षा’ धराई गई।

श्रृंगार में लाल रंग के ठाडे वस्त्र धराए गए। मोती, माणिक, हीरा, पन्ना का भारी श्रृंगार किया गया। उत्सव भोग में गुलाब कतली, जलेबी और केसरयुक्त बासुंदी धराई गई। प्रथम पीठ युवराज गोस्वामी मिलन कुमार बावा ने बताया कि सोमवार को गोस्वामी तिलकायत गोवर्धन लाल जी महाराज का प्राकट्य दिवस भी मनाया गया।

इस दिन से जन्माष्टमी की बड़ी बधाई भी बैठाई गई। बधाई के साथ डोलपद भी गाए जाएंगे। जन्माष्टमी की सामग्री बनाने के लिए भट्टी पूजन किया गया। वैष्णवों ने संध्या आरती के बाद हिंडोलने में प्रभु के दर्शन किए। इस दौरान बहन सुभद्रा राखी बांधत.. सरीखे अष्ट सखाओं के कीर्तन गूंजते रहे।