आयकर रिफंड के फर्जी संदेश से आयकर विभाग ने किया सावधान, जानिए कैसे बचें

0
16

नई दिल्ली। Taxpayers beware: कर अदा कर चुके करदाता जो इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं उन्हें आयकर विभाग ने फर्जी संदेशों से सावधान किया है। आयकर विभाग ने मोबाइल फोन पर आने वाले कर रिफंड की स्वीकृति वाले संदेशों से करदाताओं को बचने की सलाह दी है। आयकर विभाग ने इसे एक घोटाला करार दिया है।

आयकर का भुगतान करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए विभाग ने कहा, फेक पॉप-अप मैसेज के झांसे में आने से बचें। स्कैम अलर्ट लिखकर सिलसिलेवार एक्स पोस्ट में आयकर विभाग ने कहा, हम पॉप-अप विंडो जैसे विकल्पों का इस्तेमाल नहीं करते। मोबाइल फोन पर संदिग्ध पॉप-अप मैसेज दिखने पर तत्काल बंद करने का निर्देश देते हुए विभाग ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने की अपील भी की।

हेल्पलाइन नंबर जारी
विभाग ने कहा कि आयकर भुगतान करने वाले लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। किसी भी गलत या गुमराह करने वाले संदेश के खिलाफ शिकायत करने के लिए यूजर 18001030025 या 18004190025 नंबर पर फोन कर सकते हैं।