यह ट्रेन 2 सितंबर से चलेगी, जानिए कितना लगेगा किराया
कोटा। Vande Bharat Kota Udaipur-Agra: राजस्थान के उदयपुर से आगरा के बीच वंदे भारत ट्रेन कोटा होकर चलाई जा रही है।रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए बुकिंग भी खोल दी है। यह ट्रेन 2 सितंबर को अपना पहला फेरा करेगी। साथ ही वंदे भारत का किराया भी जारी कर दिया है। इसके तहत कोटा से आगरा का किराया चेयरकार (सीसी) में 830 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार (ईसी) में 1635 रुपए तय किया गया है।
जबकि कोटा से उदयपुर का किराया चेयरकार में 745 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 1465 रुपए तय किया गया है। इसमें कैटरिंग का कोई चार्ज शामिल नहीं किया गया है। ट्रेन में अलग-अलग समय पर अलग-अलग फूड आइटम परोसे जाते हैं। ऐसे में कैटरिंग का चार्ज आते और जाते समय अलग-अलग तय किया गया है, जबकि आगरा से उदयपुर का किराया बिना कैटरिंग के चेयरकार में 1275 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 2545 रुपए है।
उत्तरी पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकरण ने कहा कि उदयपुर से कोटा व आगरा जाने और आने वाली वंदे भारत का किराया तय हुआ है। जिसके बाद बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसका टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए जा सकते हैं। इसमें कैटरिंग चार्ज के बिना और कैटरिंग चार्ज के साथ दोनों तरह से टिकट बुक किया जा सकता है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कोटा से आगरा के बीच 225 रुपए सीसी और 245 रुपए ईसी का कैटरिंग चार्ज है। जबकि वापसी में आगरा से कोटा के बीच सीसी में महज 65 और ईसी में 105 रुपए कैटरिंग चार्ज है। इसी तरह से आज उदयपुर से कोटा के बीच सीसी में 120 और ईसी 155 है. कोटा से उदयपुर के बीच सीसी में 285 और ईसी में 350 किराया है। ऐसे में उदयपुर से उदयपुर से आगरा का 340 सीसी और 400 ईसी में है। जबकि वापसी में आगरा से उदयपुर का सीसी में 285 व ईसी में 350 रुपए है।
वंदे भारत ट्रैन का शिड्यूल
कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 20981 उदयपुर सिटी-आगरा कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर, राणा प्रतापनगर 05.52 बजे आगमन, मावली 06.24 बजे आगमन, चंदेरिया 07.41 बजे आगमन, कोटा 09.50 बजे आगमन, सवाई माधोपुर 11.00 बजे आगमन एवं गंगापुर सिटी 11.43 बजे आगमन कर दोपहर 14.30 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20982 आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वन्दे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट से 15.00 बजे प्रस्थान कर गंगापुर सिटी 16.53 बजे आगमन, सवाई माधोपुर 17.38 बजे आगमन, कोटा शाम 19.00 बजे आगमन , चंदेरिया 21.35 बजे आगमन, मावली 22.35 बजे आगमन, राणा प्रतापनगर 23.12 बजे आगमन कर उदयपुर सिटी रात 23.45 बजे पहुँचेगी। यह नई वन्दे भारत दोनों दिशाओं में 2 सितम्बर से त्रि-साप्ताहिक रूप से सोमवार, गुरूवार एवं शनिवार को संचालित होगी।
गाड़ी के हाल्ट: यह वन्दे भारत एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में उदयपुर सिटी से आगरा कैंट के मध्य राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।