जरूरतमंद, बेरोजगार महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र शुरू

0
33

कोटा। भारत विकास परिषद की मां पन्नाधाय शाखा द्वारा जरूरतमंद, बेरोजगार महिलाओं और युवतियों के लिए ब्यूटी पार्लर तथा मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। शाखा अध्यक्ष कविता शर्मा ने बताया की महिलाओं को हुनरमंद बनाकर, स्थाई रोजगार दिलाने के क्षेत्र में पन्नाधाय शाखा निरंतर प्रयासरत रहती है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांतीय सह सचिव प्रियंका सैनी तथा प्रांतीय महिला प्रमुख सुनीता गोयल जोली द्वारा विधिवत सेंटर का शुभारंभ किया गया। शाखा सचिव प्रीति भटनागर तथा कोषाध्यक्ष रश्मि गुप्ता ने बताया कि ट्रेनिंग कोर्स पूरा होने पर प्रशिक्षण लेने वाली युवतियों को सरकार से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट और डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

संचालिका शिखा जैन ने बताया कि शाखा द्वारा ट्रेनिंग कोर्स पूरा होने के बाद स्वयं का ब्यूटी पार्लर, हेयर कटिंग सेंटर, खुलवाने में भी युवतियों की हर संभव मदद की जाएगी। वीणा अग्रवाल, रचना तोमर, सरोज वर्मा, शुभा शर्मा,हर्षिता भटनागर द्वारा समय- समय पर जाकर प्रशिक्षण केंद्र का फॉलोअप भी लिया जाएगा।