रक्षाबंधन पर कोटा होकर हजरत निजामुद्दीन-इंदौर के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

0
8

कोटा। रक्षाबंधन पर रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 04411/04412 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर-हजरत निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस स्पेशल गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मंडल के भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी एवं शामगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 04412, हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रात 23.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 13.00 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04411, इंदौर से 15 अगस्त को दोपहर 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी।

गाड़ी का ठहराव स्टेशन: यह गाड़ी दोनों दिशाओं में हजरत निजामुद्दीन-इंदौर के मध्य मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, शामगढ़, नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर रूकेगी।