कोटा होकर उधना-गाजीपुर के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन

0
9

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 09061/09062 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को सीजन में भीड़ से राहत मिल सके।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस अनारक्षित स्पेशल गाड़ी में कुल 20 कोच होंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना स्टेशनों पर ठहराव कर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 09061, उधना-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक रूप में दिनांक 07, 14, 21 एवं 28 अगस्त (04 ट्रिप) उधना से बुधवार को रात 22.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 06.30 बजे गाजीपुर सिटी पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09062, गाजीपुर सिटी-उधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 09, 16, 23 एवं 30 अगस्त (04 ट्रिप) गाजीपुर सिटी से शुक्रवार को सुबह 09.30 बजे रवाना होकर शनिवार को शाम 18.00 बजे उधना पहुँचेगी।