नई दिल्ली। सैमसंग कम्पनी अपनी गैलेक्सी M सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने वाली है। इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy M55s है। लॉन्च से पहले यह फोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है।
साथ ही यह BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर भी लिस्ट हो गया है। इससे यह तय है कि फोन की एंट्री भारत में भी होने वाली है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-M558B/DS है। हाल में इस फोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 8जीबी रैम के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। गीकबेंच की मानें, तो यह फोन ऐंड्रयड 14 ओएस पर काम करेगा।
फोन के बारे में इसके अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को गैलेक्सी M55 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं गैलेक्सी M55 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह Infinity-O डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है।
कैमरा: कैमरा मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
बैटरी: फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओएस:यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Samsung One UI 6.1 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।