एमपीएस में विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

0
10

कोटा। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल कोटा में विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य अमित कुमार ने बताया कि इसमें नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके दायित्व सौंपें गये।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला, उपाध्यक्ष नन्दकिशोर काल्या, मंत्री बिट्ठल दास मूंदड़ा, सहमंत्री घनश्याम मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा द्वारा सरस्वती की वन्दना व दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थी परिषद् के लिए चुनाव प्रक्रिया द्वारा चुने गए विभिन्न पदाधिकारियों हेड बॉय, हेड गर्ल, कैप्टन, वाइस कैप्टन, सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी, क्लास मॉनिटर को बैच व सैशे पहनाकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष बिरला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह पद शक्ति का नहीं बल्कि जिम्मेदारी का द्योतक है। अतः आप लोगों से अपेक्षा है कि इस जिम्मेदारी का निर्वाह पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए कुशलतापूर्वक करें।

इसी क्रम में समाज के मंत्री बिटठ्ल दास मूंदड़ा द्वारा सभी विद्यार्थियों को विद्यालय में श्रेष्ठ गुण अपनाने और समाज में अग्रसर होने की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि नेतृत्व क्षमता हम सभी में होती है, आवश्यकता है इसे समय रहते पहचानने की। स्कूल की उपप्राचार्या भक्ति निगम ने छात्र परिषद् सदस्यों को विद्यालय की गरिमा को उन्नत करने व अनुशासन तथा शिष्टाचार के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी।

मनुल माहेश्वरी (स्कूल हेड बॉय), वशिंका काबरा (स्कूल हेड गर्ल), अचीवर्स हाउस कैप्टन नन्दिनी शर्मा, इनोवेटर्स हाउस कैप्टन छवि माहेश्वरी, प्रोग्रेसर्स हाउस कैप्टन तन्वी शक्तावत, मोटिवेटर्स हाउस कैप्टन आर्या जैन को मनोनीत किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों एवं छात्र परिषद् सदस्यों द्वारा ‘एक वृक्ष देश के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय में पौधारोपण किया गया।