होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन हाडोती में लगाएगी एक लाख पौधे

0
21

आज 500 पौधे लगाकर सघन पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करेगी

कोटा। Tree Plantation Campaign: होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि रविवार को प्रातः 8:30 बजे माहेश्वरी रिर्सोर्ट बूंदी रोड के परिसर में 500 पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

सघन पौधारोपण अभियान के मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा, रेड क्रॉस सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष एवं कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला होगे। अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन करेंगे। अभियान के अति विशिष्ट अतिथि दी एसएसआईं एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, पर्यटन विभाग कोटा के उप निदेशक विकास पांडे, सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव होंगें।

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि होटल आफ फेडरेशन राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान द्वारा जयपुर में सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत राज्य को हरा भरा रखने के लिए 6 लाख पौधे होटल फेडरेशन आफ राजस्थान द्वारा पूरे राज्य के संभागों में लगाए जाने का निर्णय लिया है। उसी के तहत होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन ने पूरे हाड़ोती क्षेत्र में इस मानसून सत्र में एक लाख पौधे कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ में लगाए जाने का निर्णय लिया है।