NEET UG: रिवाइज्ड रिजल्ट से पहले जो टॉपर्स थे, अब रैंक 1 की लिस्ट से हुए बाहर

0
42

नई दिल्ली। NEET UG Revised Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज, 26 जुलाई को एनईईटी यूजी रिवाइज्ड फाइनल स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET ) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in. पर अपने परिणाम और स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स की लिस्ट में भी बदलाव हुआ है। जहां पहले टॉपर्स की लिस्ट में 61 छात्रों के नाम थे, अब रैंक 1 हासिल करने वाले केवल 17 छात्रों का नाम लिस्ट में है। नीट यूजी 2024 का रिजल्ट जब 4 जून को जारी हुआ था, उस समय रैंक 1 हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 67 थी। बाद में टॉपर्स की संख्या घटाकर 61 कर दी गई, क्योंकि 6 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए गए थे।

हैरानी की बात ये है कि 4 जून को जारी हुए नीट यूजी रिजल्ट के अनुसार रैंक 1 टॉपर्स की लिस्ट में महाराष्ट्र के वेद सुनीलकुमार शेंडे का नाम था, लेकिन रिवाइज्ड नीट यूजी रिजल्ट में रैंक 1 की लिस्ट में पहला नाम दिल्ली के मृदुल मान्य आनंद का है। यहीं नहीं, वेद सुनीलकुमार शेंडे का नाम टॉप 17 रैंक 1 हासिल करने वाले छात्रों की लिस्ट में नहीं है। रिवाइज्ड रिजल्ट के अनुसार उनकी 25वीं रैंक आई है। उन्होंने 72O में 715 मार्क्स हासिल किए है। उनके 99.9946856 पर्सेटाइल आए हैं। हालांकि पहले उन्होंने 720 में से 720 अंक हासिल किए थे।

एनटीए के अनुसार, NEET UG परीक्षा देश भर के 571 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में स्थित 4750 विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। नीट यूजी री परीक्षा में कुल 24,06,079 उपस्थित हुए थे। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 10,29,154, महिला उम्मीदवारों की संख्या 13,76,831 और थर्ड जेंडर की संख्या 18 थी।

44 छात्रों को टॉपर लिस्ट से हटाया
एनटीए ने NEET UG परीक्षा के रिजल्ट को दोबारा से जारी कर दिया है। जिसके बाद अब नए रिजल्ट में नीट टॉपरों की संख्या 61 से घटकर 17 हो गई है। सभी 17 टॉपर को 99.997129 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। जिन 44 छात्रों को टॉपर लिस्ट से हटाया गया है, उनके अंक 720 से घटकर 715 हो गए हैं। इन सभी छात्रों ने प्रश्न संख्या 19 उत्तर ऑप्शन 2 चुना था जबकि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में इस प्रश्न का उत्तर ऑप्शन 4 सही माना गया है। इसलिए इन सभी छात्रों के अंक कम कर दिए गए हैं। बिहार से मांजिन मंसूर ने नीट में टॉप किया है, उन्हें 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं। मांजिन मंसूर बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं।

टॉप-5 पुरुष उम्मीदवारों के नाम

  1. मृदुल मान्य आनंद, दिल्ली – नीट रैंक 1
  2. आयुष नौगरैया, उत्तर प्रदेश – नीट रैंक 1
  3. माजिन मंसूर, बिहार – नीट रैंक 1
  4. सौरव, राजस्थान – नीट रैंक 1
  5. दिव्यांश, दिल्ली – नीट रैंक 1

टॉप-5 महिला उम्मीदवारों के नाम

  1. प्रचिता, राजस्थान – नीट रैंक 1
  2. पलांशा अग्रवाल, महाराष्ट्र – नीट रैंक 1
  3. माने नेहा कुलदीप, महाराष्ट्र – नीट रैंक 1
  4. इरम काजी, राजस्थान – नीट रैंक 1
  5. ऋषिका अग्रवाल, दिल्ली – नीट रैंक 22

नीट के 17 टॉपरों की नई लिस्ट

  1. मृदुल मान्य आनंद, दिल्ली – नीट रैंक 1
  2. आयुष नौगरैया, उत्तर प्रदेश- नीट रैंक 1
  3. माजिन मंसूर, बिहार- नीट रैंक 1
  4. प्रचिता, राजस्थान – नीट रैंक 1
  5. सौरव, राजस्थान – नीट रैंक 1
  6. दिव्यांश, दिल्ली – नीट रैंक 1
  7. गुनमय गर्ग पंजाब – नीट रैंक 1
  8. अर्घ्यदीप दत्ता पश्चिम बंगाल – नीट रैंक 1
  9. शुभान सेनगुप्ता महाराष्ट्र – नीट रैंक 1
  10. आर्यन यादव उत्तर प्रदेश – नीट रैंक 1
  11. पलांशा अग्रवाल महाराष्ट्र – नीट रैंक 1
  12. रजनीश पी तमिलनाडु – नीट रैंक 1
  13. श्रीनंद शर्मिल केरल – नीट रैंक 1
  14. माने नेहा कुलदीप महाराष्ट्र – नीट रैंक 1
  15. तैजस सिंह चंडीगढ़- नीट रैंक 1
  16. देवेश जोशी राजस्थान – नीट रैंक 1
  17. इरम क़ाज़ी राजस्थान