महंगा आईफोन अब 6000 रुपये तक सस्ता, सैमसंग के नहीं घटे दाम

0
32

नई दिल्ली। एपल ने शुक्रवार को भारत में सभी आईफोन की कीमतों में 6000 रुपये तक की कटौती की है। यह कदम भारत के बजट में मोबाइल फोन पर आयात शुल्क कम करने की घोषणा के बाद उठाया गया है। अब मोबाइल फोन पर आयात शुल्क 22% से घटकर 17% हो गया है।

इसके अलावा, बजट में चार्जर और पीसीबीए (स्मार्टफोन असेंबलिंग में एक महत्वपूर्ण घटक) पर आयात शुल्क भी 20% से घटाकर 15% कर दिया गया है। कंपनी ने सबसे ज्यादा कीमत में कटौती एंट्री-लेवल आईफोन SE में की है, जिसे भारत में ही असेंबल किया जाता है। इसकी कीमत 49,900 रुपये से घटाकर 47,600 रुपये कर दी गई है, जो कि 4.6% की कटौती है। इससे एप्पल को भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

एप्पल ने भारत में आयात किए जाने वाले आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स की कीमतें भी कम कर दी हैं। आईफोन 15 प्रो की कीमत 5,100 रुपये कम होकर 129,800 रुपये हो गई है, जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 5,900 रुपये कम होकर 154,000 रुपये हो गई है।

भारत में असेंबल किए जाने वाले दूसरे आईफोन मॉडल की कीमतों में बहुत कम कटौती हुई है। नए आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के साथ-साथ पिछले साल के आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की कीमत में सिर्फ 300 रुपये की कटौती हुई है। ये मॉडल भारत में ही असेंबल किए जाते हैं, इसलिए इन पर आयात शुल्क कम होने का फायदा नहीं हुआ है।

सैमसंग के नहीं घटे दाम
मोबाइल फोन पर आयात शुल्क कम होने से सैमसंग को कोई फायदा नहीं होगा। सैमसंग भी 45,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले फोन बेचती है और इसकी सारे फोन (फ्लिप, फोल्डेबल और अल्ट्रा वाले) भारत में ही बनते हैं।

एप्पल की भारत में बहुत तेजी से ग्रोथ हुई है। साल 2019 में जहां एप्पल की कमाई 11,000 करोड़ रुपये थी, वहीं इस साल यह बढ़कर 67,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। अब एप्पल की कमाई भारत में सबसे ज्यादा है और इसकी हिस्सेदारी 23% हो गई है। वहीं सैमसंग की हिस्सेदारी एक प्रतिशत कम होकर दूसरे नंबर पर आ गई है।