नई दिल्ली। आइकू (iQOO) कंपनी अपने एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। इस अपकमिंग फोन का नाम iQOO Z9 Pro है। इसी बीच इस फोन को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर I2305 है। फोन के फीचर मॉडल नंबर V2404 वाले Vivo T3 Pro जैसे हो सकते हैं। आइकू अपने नए फोन को 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकता है।
यह दो कलर ऑप्शन- वाइट और ऑरेंज में मार्केट में एंट्री कर सकता है। T3 प्रो के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। यह ऑरेंज और ग्रीन कलर ऑप्शन में आ सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार आइकू का फोन AMOLED डिस्प्ले और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन आइकू Z7 प्रो के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री करेगा। फिलहाल आइए जानते हैं आइकू Z7 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का 3D कर्व्ड फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। डिवाइस में 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस शामिल है। फोन में मौजूद मेन कैमरा OIS के साथ आता है। सेल्फी के लिए आपको आइकू के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन Funtouch OS 13 पर काम करता है।