Realme GT 6 फोन नए लुक और 5800mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

0
45

नई दिल्ली। Realme GT 6 फोन को अब चीन में लॉन्च किया गया। बता दें कि पिछले महीने भारत और चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया नया GT सीरीज फोन अब कंपनी के घरेलू देश में थोड़े बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है। चीन में लॉन्च किया गया वेरिएंट, भारतीय वेरिएंट से एकदम अलग दिखता है।

चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलता है। इसमें 50 मेगापिक्सेल का सोनी IMX890 कैमरा यूनिट और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5800mAh की बैटरी है। बता दें कि फोन के भारतीय वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8s जेन चिपसेट है और इसमें 5500mAh की बैटरी है। यानी चीन में इसे बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

कीमत: चीन में Realme GT 6 की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,799 (लगभग 32,000 रुपये) है, जबकि इसके 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,099 (लगभग 35,000 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 3,899 (लगभग 44,000 रुपये) है। चीन में फोन डार्क साइड ऑफ द मून, लाइट ईयर व्हाइट और स्टॉर्म पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

बता दें कि भारत में इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है। जबकि इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। भारत में यह फ्यूडिक स्लिवर और रेजर ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।

स्पेसिफिकेशन:फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर चलता है और इसमें 6.78-इंच का फुल एचडी प्लस (1264×2780 पिक्सेल) 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट है। दावा किया गया है कि फोन में 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस देने वाला डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन के भारतीय वेरिएंट में 4nm स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट है, जो सिर्फ 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए, Realme GT 6 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX890 सेंसर शामिल है। भारतीय वेरिएंट में सोनी LYT-808 सेंसर है। कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सेल का सोनी IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। यह भारतीय वेरिएंट के 32-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरे से कम है।

कनेक्टिविटी: Realme GT 6 पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 5.4, ग्लोनास , गैलीलियो, QZSS, जीपीएस, नाविक, एनएफसी और वाई-फाई 6 शामिल हैं। यह हाई-रिजॉल्यूशन सर्टिफिकेशन के साथ ओरियलिटी ऑडियो के साथ आता है।

बैटरी : Realme GT 6 में 5800mAh की बैटरी है जो 120W चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें कि फोन को भारत और वैश्विक बाजारों में 5500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। फोन का डाइमेंशन 162x76x8.43 मिमी और वजन 206 ग्राम है।